तीन बदमाश घर में घुसे, पूछा- ’20 लाख रुपये और दो किलो सोना कहां रखा है…
जबलपुर । जबलपुर के पॉश कॉलोनी कचनार सिटी के एक बंगले में घुसकर पिस्टल और बका की दिखाकर रिटायर्ड सीएमएचओ से आरोपियों ने लूट की। तीन नकाब पहनकर घर के भीतर घुसे थे, तो वहीं एक घर के बाहर निगरानी कर रहा था।
वहीं तिलवारा के शाहनाला के पास पान दुकान संचालक पर संजय उपाध्याय पर पुरवा निवासी अनुज खटीक और डिंडौरी निवासी अंकुश बैरागी ने गैंग के सरगना संजू सारंग के इशारे पर फायरिंग की थी। संजू ने ही उन्हें पिस्टल और बाइक दी थी।
देसी पिस्टल, चाइना चाकू, कारतूस, बका जब्त
मामले में तिलवारा पुलिस ने मंगलवार को अनुज, अंकुश, संजू और उसके दो अन्य गुर्गो ईलू तिवारी और शुभम पंडित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, बका, चाइना चाकू व वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जुलूस भी निकाला
आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनका जुलूस भी निकाला। लंगड़ाते हुए पुलिस के सहारे अनुज चल रहा था, वहीं अंकुश उसके पीछे था। यह देख सड़क पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया था। पुलिस के अनुसार संजू सारंग पर 26 और अनुज पर 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
आरोपियों ने फायर किया लेकिन बुलेट अटक गई
रमनगरा निवासी संजय उपाध्याय उर्फ संजू की पान की दुकान है। रविवार दोपहर संजय घर के पास बैठा था। तभी वहां अनुज बाल्मीक साथी अंकुश उर्फ काला के साथ पहुंचा। संजय से विवाद किया। आरोपियों ने पिस्टल निकाली और संजय पर तानकर फायर किया लेकिन बुलेट अटक गई। आरोपित वहां से भाग निकले। घटना के बाद संजय तिलवारा थाने पहुंचा। वहां शिकायत दर्ज करा लौट रहा था, तभी शाहनाला के पास आरोपियाें ने उस पर फायर कर जख्मी कर दिया था।
सीढ़ियों से गिरकर आरोपित का पैर टूटा
वारदात के बाद पुलिस ने अनुज के घर पर दबिश दी, तो अनुज पुलिस को चकमा देने के लिए घर से भागा, लेकिन वह सीढि़यों से गिर गया। जिस कारण उसका पैर टूट गया। इधर अंकुश को पुलिस टीम ने डिंडौरी से और संजू, ईलू और शुभम को तिलवारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया।