MP के इस शहर ने 20 सितंबर 1926 के बाद अब देखी इतनी भयानक बारिश
पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर सक्रिय तीव्र कम दबाव के क्षेत्र के चलते बुधवार को शहर में तड़के से पूरे दिन झमाझम बारिश हुई। इस दौरान रात साढ़े आठ बजे तक 115.3 मिमी यानी साढ़े चार इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई। वर्ष 1926 के बाद 98 साल में ऐसा मौका आया है, जब शहर में मूसलाधार बारिश हुई है। 20 सितंबर 1926 को एक दिन में 251 मिमी बारिश हुई थी।
इसके बाद 23 सितंबर 2019 को 102 मिमी वर्षा हुई थी। भारी बारिश के चलते तिघरा बांध का जल स्तर 739.35 फीट पर पहुंच गया, जिसके चलते पौने 12 बजे बांध का एक गेट खोला गया। पानी का स्तर कम नहीं होने पर दोपहर 1:10 बजे तक सातों गेट खोल दिए गए, तो जो देर रात तक खुले रहे।
तिघरा बांध का फुल टैंक लेवल 740 फीट है, लेकिन एक सदी से अधिक पुराना होने के कारण इसे 739 फीट तक ही भरा जाता है। उधर बारिश के चलते डबरा में नाले के बहाव में 12 साल का एक बच्चा बह गया, तो वहीं ग्राम जखारा में एक जर्जर भवन की दीवार गिरने से महिला की दबकर मौत हो गई।
भारी बारिश चलते ग्वालियर-शिवपुरी रेलवे ट्रैक पर घाटीगांव-पनिहार के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। इस रूट की ट्रेनों को अब बीना-गुना होते हुए संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र के लिए अन्य महत्वपूर्ण कॉन्टेक्ट नंबर
- सीईओ जनपद पंचायत भितरवार- एल एन पिप्पल (मोबा 6232606019)
- सीईओ जनपद पंचायत डबरा- उषा शर्मा ( मोबा 9669207636)
- सीईओ जनपद पंचायत घाटीगांव- राजीव समाधिया ( मोबा 7747005151)
कलेक्टर ने जारी की एडवायजरी,उर्जा मंत्री ने दिए निर्देश,अफसरों के नंबर जारी
कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले में लगातार जारी भारी बारिश को ध्यान में रख कर एडवायजरी जारी की है। उन्होंने अपील की है कि मौसम विभाग द्वारा आगे भी वर्षा जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है, इसलिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के जिन घरों में जल भराव की स्थिति हो या फिर घर की दीवालें व छत मजबूत न हो तो उन घरों के लोग जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित कराए गए नज़दीकी शासकीय भवन में रहने चले जाएं। साथ ही अपने रिश्तेदार के यहां भी आश्रय ले सकते हैं। कलेक्टर ने निचले क्षेत्र में बसे गांव के निवासियों से भ्रामक खबरों और अफवाहों से बचकर रहने की अपील भी की है।