यूपी में सियार का आतंक, तो मध्य प्रदेश में भालू का भय… खाने की तलाश में घरों में घुस रहे
उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में जहां सियार के हमलों (Wolf Attack) की लगातार खबरें आ रही हैं, वहीं मध्य प्रदेश के अनूपपुर में लोग भालू के हमले (Bear Attack) से खौफ में हैं। कोतमा तहसील अंतर्गत नगर परिषद डोला में तीन भालू कई दिनों से घूम रहे हैं और खाने की तलाश में घरों में घुस रहे हैं। लोग दहशत में हैं।
डोला के वार्ड क्रमांक 11 निवासी राजेश्वर उराव के घर में शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात एक भालू घर के अंदर घुस आया, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर नागरिकों के साथ वन कर्मी मौके पर पहुंचकर हो-हल्ला किया, जिससे भालू घर से निकल कर वापस जंगल की तरफ चला गया, जबकि एक बड़ा और एक छोटा भालू घर के बाहर ही छिपकर खड़ा रहा
छत्तीसगढ़ से भटक कर आए भालू
- तीन भालुओं का यह समूह छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ इलाके से खाने की तलाश में यहां आए हैं।
- डोला के विभिन्न वार्डों में रहने वाले नागरिकों के घरों में अचानक भोजन की तलाश में घुस रहे हैं।
- वन विभाग कोतमा के अधिकारी और कर्मचारी भालुओं के निरंतर विचरण पर नजर रख रहे हैं।
- साथ ही नागरिकों के सहयोग से फटाखा एवं अन्य माध्यमों से भालुओं को भगाने का प्रयास जारी है।
भालू के हमले में घायल हो चुकी एक महिला
बताया जाता है वन परिक्षेत्र कोतमा के डोला बीट एवं नगर परिषद डोला की विभिन्न वार्डों के समीप छत्तीसगढ़ राज्य के मनेन्द्रगढ़ जंगल में रहने वाले तीन भालू भोजन की तलाश में भटकते हुए अनूपपुर क्षेत्र में आ गए हैं।
यह पिछले एक माह से निरंतर डोला के विभिन्न वार्डों में देर रात होने पर घूम रहा है। यह भालू अचानक लोगों के घरों में घुसकर रखे विभिन्न तरह के खाने के सामानों को अपना आहार बना रहे हैं। भालू के हमले से एक वृद्धा भी घायल हो चुकी है।