रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होना है। वर्तमान विष्णुदेव साय सरकार दोनों ही चुनावों को एक साथ करवाने की तैयारी कर रही है। वहीं, त्रिस्तीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही लोग ये जानने के लिए आतूर हैं कि त्रिस्तीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव कब होगा। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीासगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा। मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव से पहले परिसीमन की वजह से इस बार रायपुर मेयर समेत वार्डों का नए सिरे से आरक्षण होगा। बसे महत्वपूर्ण मेयर का रिजर्वेशन होगा। आरक्षण प्रक्रिया में राजधानी को अनारक्षित सामान्य, अनारक्षित महिला, ओबीसी और ओबीसी महिला के चार विकल्प मिलेंगे। बात करें रायपुर विधानसभा क्षेत्र की तो यहां दो रायपुर और बीरगांव नगर निगम आते हैं। लेकिन भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए रायपुर नगर निगम का अलग ही रूतबा है। रायपुर नगर निगम के मेहर का राजनीति में अलग ही ओहदा होता है। वैसे पिछले तीन निकाय चुनाव की बात करें तो रायपुर निगम में कांग्रेस का ही कब्जा रहा है। हालांकि इस बार नगर सरकार की सत्ता कांग्रेस के लिए इतना आसान नहीं होगा।
Related Articles
सुकमा में नक्सल दंपत्ति सहित 6 नक्सली हुए आत्मसमर्पण, सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित
October 25, 2024
तिमाही परीक्षा की हुई शुरुआत, किताबों के इंतज़ार को लेकर छात्रों में दिखा परेशानी का माहौल..
September 27, 2024