धमतरी। गंगरेल मानव वन और शिवा रिसॉर्ट के बीच में मिले शव मामले में खुलासा हो गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक बीरेंद्र देवांगन सिहावा थाना क्षेत्र के पदमपुर का रहने वाला था, जिसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया गया था। वही मानव वन के आगे गंगरेल रोड के किनारे एक लावारिस हालत में मोटर साइकिल खड़ी होने की सूचना मिली, जिस पर रुद्री पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर मोटरसाइकिल के संबंध में पतासाजी की गई।
वही पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त गाड़ी बीरेंद्र देवांगन की है। जिसके गम होने की रिपोर्ट सिहावा ठाणे में दर्ज कराई गई है। उक्त गुम व्यक्ति की खोजबीन थाना रुद्री एवं साइबर स्टॉफ द्वारा की जा रही थी उसी दौरान 6 दिसंबर की सुबह पुलिस टीम को मानव वन एवं शिवा रिसॉर्ट के बीच में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान बीरेंद्र देवांगन के रूप में हुई। पुलिस द्वारा इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा था। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति सुखवंत साहू उर्फ़ सुखु को पकड़कर, कड़ाई से सात दिवस तक लंबी पूछताछ करने पर अपने दोस्त बीरेंद्र देवांगन को आपसी रंजिश के चलते उसके सर पर हेलमेट से वार कर हत्या करना कबूल किया।