मुंबई। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसने रिलीज के पहले दिन से ही कब्जा जमा रखा है। देश ही नहीं, बल्कि ओवरसीज में भी पुष्पा 2 जबरदस्त बिजनेस कर रही है। लेकिन हाल ही में फिल्म ने हिंदी वर्जन सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। ‘जवान’,‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब पुष्पा 2 ने स्त्री 2 को भी पछाड़ दिया है।
जानें क्या हैं आंकड़े-
बता दें, अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की इस फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए कई बड़ी हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हिंदी बेल्ट में 700 करोड़ पार करने वाली ये पहली फिल्म बन गई है। जबकि पुष्पा 2 ओरिजनली तेलुगू में बनी है, लेकिन कमाई के मामले में हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा नोट छाप रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, तीसरे हफ्ते में इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 12.50 करोड़ रुपए कमाए, शनिवार को 20.50 करोड़, रविवार को 27 करोड़ और सोमवार (23 दिसंबर) को 11.75 करोड़ रुपए कमाए। जिसके बाद इसका घरेलू कलेक्शन कुल 704.25 करोड़ रुपए हो गया है।
फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस में गजनी 100 करोड़, 3 इडियट्स 200 करोड़, बाहुबली 400-500 करोड़ और “स्री-2″ के 600 करोड़” का रिकार्ड तोड़कर नया इतिहास रच दिया है।