खाद के लिए अफसर के पैरों पर गिरे अन्नदाता, फिर भी लौटे खाली हाथ…
नर्मदापुरम : प्रदेश भर में खाद का संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है। खाद की तलाश में किसान एक शहर से दूसरे शहर में भी चक्कर काटने को मजबूर हैं। कहीं खाद लेने के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति बन रही है तो कहीं किसान धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम करने को विवश हो रहे हैं।
सोमवार को नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा कस्बा में किसान सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन कर चक्काजाम भी किया। जब इससे भी बात नहीं बनी तो लहलहाते फसल के सपने देख रही आंखों पर खाद संकट के आंसू न आएं, इसलिए अन्नदाता एसडीएम सरोज सिंह परिहार के सामने नतमस्तक हो गए। एसडीएम का कहना है कि खाद की कोई कमी नहीं है। कृषि अधिकारियों को भी खाद उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
20 को लगेगी रेक, 300 मिट्रिक टन डीएपी मिलेगा
श्योपुर में नकद विक्री केंद्र से डीएपी सहित यूरिया एवं अन्य रासायनिक उवर्रक का वितरण किसानों को किया जा रहा है। श्योपुर केंद्र पर वर्तमान में 100 मिट्रिक टन डीएपी, 3500 मिट्रिक टन यूरिया तथा 200 मिट्रिक टन एनपीके की उपलब्धता है। 20 नवंबर को लगने वाली रेक से श्योपुर को 300 मिट्रिक टन डीएपी एवं 200 मिट्रिक टन एनपीके मिल रहा है।