शोले फिल्म के वीरू और जय के किरदारों का इंदौर से था कनेक्शन, सलीम को अपने दोस्तों से मिली थी प्रेरणा
भारतीय फिल्म जगत की चर्चित फिल्म शोले की पटकथा खिलने वालेे सलीम खान और जावेद अख्तर एक बार फिर चर्चा में है। उनके जीवन पर अमेजन प्राइम पर डाक्यूेंट्री सीरिज हाल ही में रिलीज हुई है। जिसमें सलीम खान ने बताया कि वे हीरो बनने मुबंई गए थे,लेकिन बाद में लेखक बन गए। सलीम खान इंदौर के है। उनके बेटे फिल्म अभिनेता सलमान खान का जन्म भी इंदौर में हुए है। सलीम के दो बड़े भाई और उनका परिवार इंदौर में ही रहता हैै।
सलीम जावेद की सबसे सुपरहिट फिल्म शोले रही। इस फिल्म के किरदार वीरू और जय का कनेक्शन भी इंदौर से है। सलमान के चचेरे भाई मतीन खान ने बताया कि सलीम चाचा के दोस्त जय सिंह रावका और वीरेंद्र बायस थे। वे खजराना कोठी इलाके में रहते थे। वह इलाका अब बैकुंठ धाम काॅलोनी कहलाता है। जय सिंह और वीरेंद्र पक्के दोस्त थे और अक्सर साथ थे।
सलीम चाचा ने जब शोले फिल्म की कहानी लिखी तो उन्हें अपने दोनो दोस्त याद रहे। फिर उन्होंने वीरू और जय के किरदार गढ़े। मतीन बताते है कि फिल्म मेें केस्टो मुखर्जी ने जो हरिराम का किरदार निभाया था। उसे भी इंदौर की देन हैै। दरअसल पलासिया थाने पर एक कटिंग की दुकान थी, जो हरिराम संचालित करते थे। सलीम उनसे ही कटिंग बनाने जाते थे