तेलंगाना: भद्राद्री कोठागुडेम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए
हैदराबाद: तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मारे गए माओवादियों की पहचान हो गई है. माओवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए.
भद्राद्री कोठागुडेम जिला पुलिस ने माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की जानकारी दी. यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ से लगी सीमा क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान हुई. छत्तीसगढ़ में दो दिन पहले हुई मुठभेड़ के बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 6 महिलाओं समेत 9 माओवादियों को ढेर कर दिया था. ऐसी खबर थी कि वहां भागकर कुछ माओवादी तेलंगाना क्षेत्र में प्रवेश कर गए. मारे गए माओवादियों में कुछ बड़े नेता थे. साथ ही इनमें एक महिला भी शामिल थी.
जंगली इलाके में हुई इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है. घायलों में माओवादी विरोधी ग्रेहाउंड बल का एक कांस्टेबल भी शामिल है. उसे तत्काल चिकित्सा देखभाल के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. मारे गए माओवादियों की पहचान कुंजा वीरैया उर्फ लचन्ना (42), पुनम लक्के उर्फ तुलसी(29) , कोववासी रामू (25), पोडियम कोसैया उर्फ सुकुराम, कोसी और दुर्गेश शामिल है. कोसी और दुर्गेश नवनियुक्त था. पुलिस ने घटनास्थल से दो एके47, एसएलआर और अन्य समेत हथियार जब्त किए हैं. आगे की जांच जारी है.