रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सुनील सोनी ने जनसंपर्क को तेज किया, हर मतदाता तक पहुंचने का लक्ष्य।
रायपुर। रायपुर दक्षिण का उपचुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशी मतदाताओं को साधने के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के प्रचार के तौर तरीके से लेकर उनकी रणनीतियों को समझने के लिए एक दिन उनके साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में हुए उनके रोड शो में उनकी लोकप्रियता देखते ही बन रही थी। कहीं कार्यकर्ता उनका तिलक लगाकर स्वागत कर रहे थे, तो कहीं फूलाें व मालाओं की बौछार उन पर हो रही थी। वहीं, लोग माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे।
इतना ही नहीं, लोगों में लोकप्रिय होने के साथ ही वे हर व्यक्ति को उनके चेहरे से पहचान रहे थे और प्रत्येक व्यक्ति के अभिवादन का वे बराबर से जवाब भी दे रहे थे। उनका यह रोड शो दोपहर दो बजे लाखे नगर से शुरू हुआ और देर रात नौ बजे खत्म हुआ।
वहीं, उनका चुनाव के दौरान एकमात्र लक्ष्य है कि वे हर व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करें और उन्हें अपने पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करें। इसी तरह पूरे विधानसभा उपचुनाव के दौरान उनका प्रचार-प्रसार चलता आ रहा है।
सुबह आठ बजे से शुरू हो जाता है प्रचार
सुनील सोनी का प्रचार सुबह आठ बजे से ही उनके निवास से शुरू हाे जाता है। कार्यकर्ता सहित पदाधिकारीगण उनके घर सुबह से ही पहुंच जाते हैं और वे सभी से फीडबैक लेने के बाद आगे की रणनीति तय करते हैं। वहीं, सुबह दो से तीन घंटे की यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद वे सुबह 11-12 बजे के बीच जनसंपर्क के लिए निकल जाते हैं और यह प्रचार-प्रसार देर रात तक नौ से दस बजे तक चलता है।
रात 12 बजे तक चुनाव कार्यालय में समीक्षा
दिनभर प्रचार-प्रसार करने के बाद वे रात में पुरानी बस्ती स्थित चुनाव कार्यालय तत्पर पहुंचते हैं। जहां मंडल अध्यक्षाें सहित सभी विधायकों व सांसद बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी में मंथन किया जाता है। दिनभर के प्रचार-प्रसार की समीक्षा करने के बाद अगले दिन का शेड्यूल भी उसी हिसाब से तय किया जाता है। समीक्षा के दौरान मंडल अध्यक्षों से फीड बैक लिया जाता है।