दिवाली की रौनक के साथ बिलासपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बिलासपुर:- त्योहार के समय बाजारों में होने वाली भीड़ भाड़ के दौरान चोर गिरोह सक्रिय हो जाते है और पाकिट मार का खेल शुरू हो जाता है। खासकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले महिला गैंग ज्यादा सक्रिय रहते हैं। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर बिलासपुर पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाके में पूरी तरह से मुस्तैद है।दीपावली पर्व के दौरान बाजारों में करोड़ों का व्यापार भी होता है ऐसे में भीड़भाड़ वाले इलाके में निश्चित रूप से उठाई गिरी और लूट जैसी घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। इसको लेकर बिलासपुर पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि वह इस बार शहर वासियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
दीपावली के अवसर पर अच्छी खासी भीड़ देख शहर के साथ साथ ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर बाजारों में चोर और पॉकेट मार के अलावा महिला गैंग भी सक्रिय रहती है जो भीड़भाड़ का फायदा उठाकर उठाई गिरी की घटना को अंजाम देने से जरा भी नहीं कतराते हैं ऐसे में शहरवासियों को सुरक्षा देने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस बंजारों के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में पूरी तरह से मुस्तैद है।