बिलासपुर। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 26 से 28 दिसंबर 2024 तक बिलासपुर के जिला खेल परिसर, सीपत रोड में 19वीं सब-जूनियर, कैडेट, सीनियर महिला एवं पुरुष राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 19 जिलों से 397 बालक, 170 बालिका और 68 अधिकारी शामिल हुए।
प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले ने सर्वाधिक 83 पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता। दुर्ग रनरअप, रायगढ़ तीसरे और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही चौथे स्थान पर रहे। विजेताओं को पदक वितरण मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक, विधायक बिल्हा क्षेत्र, और विशिष्ट अतिथि प्रिंस भाटिया, निदेशक फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी, की उपस्थिति में हुआ। प्रतियोगिता को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों व आयोजन समिति का सक्रिय योगदान रहा। इस आयोजन की जानकारी छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के सचिव, रामपुरी गोस्वामी ने दी।