रायपुर कलेक्ट्रेट से साउंड सिस्टम चोरी का मामला: शातिर चोर गिरफ्तार
रायपुर। कलेक्ट्रेट परिसर से साउंड सिस्टम चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार हुआ है। गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह यश एल.ई.डी. टेक्नोलॉजी मंे स्टोर कीपर का काम करता है। 15 अगस्त त्यौहार के अवसर पर इसके द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के टाउन हॉल में साउंड सिस्टम लगवाया गया था, जो किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 580/24 धारा 331(4), 305(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा गोलू पटेल को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी के कब्जे से 02 नग साउंड बॉक्स एवं 01 नग आडियो मिक्सर कीमती करीबन 1,01,000/- रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है। गिरफ्तार आरोपी गोलू पटेल पिता मुन्ना पटेल उम्र 30 साल पता दन्तेश्वरी मंदिर के पास, भाठागांव, थाना पुरानी बस्ती रायपुर।