छत्तीसगढ
बेटे ने लगाया फांसी, सदमे से पिता की मौत, एक साथ उठी बाप-बेटे की अर्थी
राजनांदगांव। बेटे के आत्महत्या की खबर सुनने के बाद कुछ घंटों के भीतर पिता ने भी सदमे में दम तोड़ दिया। पिता-पुत्र की एक साथ अर्थी उठते देखकर पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव शहर के ब्राम्हणपारा वार्ड नं. 38 के रहने वाले 38 साल के अमित कुमार हरिहारनो ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर में आत्महत्या करने वाले अमित अपने पिता विजय कुमार हरिहारनो के लगातार अस्वस्थ रहने से तनाव में था। वह अपने पिता की शारीरिक स्थिति को बिगड़ते देखकर डिप्रेशन में जा रहा था और उसने फांसी लगाकर जान दे दी।