100 करोड़ की लागत में यहां बनेगा श्री खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर, जल्द शुरू होगा पहले चरण का निर्माण कार्य
भोपाल के छोला स्थित प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर को हनुमान लोक कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. कॉरिडोर को 100 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. जिसके ऊपर से एक विशाल फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा. फ्लाईओवर अपने आर्च नुमा लुक में खास दिखाई देगा. खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर का जल्द ही पीडब्ल्यूडी और नगर निगम द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. जिसके पहले चरण का काम 25 करोड़ रुपए की लागत से किया.
महाकाल लोक कॉरिडोर की तर्ज पर ही प्रदेश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों को कॉरिडोर के रूप में संवारने का कार्य किया जा रहा है. इसमें सलकनपुर में देवी लोक, ओरछा में रामराजा लोक और मैहर में मां शारदा लोक का निर्माण किया जा रहा है. वहीं अब इन्हीं सारे लोक की तर्ज पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो नए लोक का निर्माण किया जाएगा. लालघाटी स्थित गुफा मंदिर को गुफा लोक और छोला मैदान स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान लोक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा.