गरियाबंद के 13 लोगों का सामने आया चौंकाने वाला कारनामा, सरकारी योजना का पैसा हड़पने की दोबारा शादी
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोग कई जतन अपनाते हैं, लेकिन गरियाबंद जिले में 13 लोगों ने जो कारनामा किया, वह चौंकाने वाला है। इन लोगों ने अपनी ही पत्नी से दोबारा विवाह कर अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार से 32 लाख 50 हजार रुपये की राशि हड़प ली। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से कुछ लोगों के दो से तीन बच्चे भी हैं।
कैसे हुआ यह फर्जीवाड़ा?
इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब गरियाबंद के कलेक्टर अरविंद पांडेय के पास पांच फरवरी 2024 को कुछ ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, इन 13 लोगों ने आर्य समाज मंदिर में अपनी पत्नियों से दोबारा विवाह कर अंतरजातीय विवाह योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि प्राप्त की। जांच के बाद यह शिकायत सही पाई गई, और 31 अगस्त 2024 को कलेक्टर ने सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए।
गरियाबंद के 13 लोगों का सामने आया चौंकाने वाला कारनामा, सरकारी योजना का पैसा हड़पने की दोबारा शादी
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चौंकाने वाला सामने आया है, यहां सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए यहां के 13 लोगों ने अपनी ही पत्नी से दोबारा विवाह कर लिया। राज्य सरकार की अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 32 लाख 50 हजार रुपये की राशि धोखे से हासिल कर ली। यह पूरी घटना तब उजागर हुई, जब ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन ने जांच की।