नई दिल्ली : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाल बेहाल है. महंगाई के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है और सरकार लाखों करोड़ों के कर्ज में डूबी हुई है. अब पाकिस्तान की बदहाली का एक और उदाहरण सामने आया है. खबरों के अनुसार, पाकिस्तान की हॉकी टीम चीन में आयोजित होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भाग लेने के लिए कर्ज पर हवाई टिकट लेकर चीन गई है.
पाकिस्तान हॉकी टीम की आर्थिक स्थिति खराब
पाकिस्तान की हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भाग लेने के लिए चीन जाने के लिए हवाई टिकट के लिए कर्ज लिया है. टीम की खराब आर्थिक स्थिति एक प्रेस वार्ता के दौरान सामने आई, जब पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) के अध्यक्ष तारिक बुगती ने बताया कि जल्द ही पैसा मिलने की उम्मीद है.इतना ही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से हॉकी के लिए एक समर्पित वित्तीय फंड पेश करने की भी अपील की.
फ्लाइट टिकट के लिए लेना पड़ा उधार
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड (PSB) ने जल्द ही PHF को खर्चों की मांग पूरी करने की घोषणा की है. यह घटनाक्रम तब हुआ जब PSB ने पहले पाकिस्तान की अंडर-18 बेसबॉल टीम को फंड देने से इनकार कर दिया था. बोर्ड ने चीन में एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीम को फंड ना देने के लिए वित्तीय कठिनाइयों का हवाला दिया.
मुश्किल से चीन पहुंची टीम
उधार टिकटों पर उड़ान भरने के साथ ही पाकिस्तान हॉकी टीम को बीजिंग से उनकी उड़ान रद्द होने के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए 300 किलोमीटर की सड़क यात्रा करनी पड़ी. बता दें कि पाकिस्तान, जिसे कभी विश्व हॉकी की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक माना जाता था, ने अपने हालिया कुछ वर्षों के प्रदर्शन से सभी को निराश किया है.
जानकारी के लिए यह भी बता दें कि, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 8 सितंबर से शुरू होने वाली है. प्रतियोगिता का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा.