झारखंड-छत्तीसगढ़ में सनसनी: आबकारी घोटाले में बड़े खुलासे की उम्मीद
आबकारी घोटाला मामले को लेकर आज छत्तीसगढ़, झारखंड के कई स्थानों में आज ईडी दबिश दे सकती है। सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि ईडी की टीम देर रात अंबिकापुर की ओर रवाना हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई स्थानों पर दबिश दे सकती है
बताया जा रहा है कि ईडी टीम सुबह-सुबह करीब 3 बजे रवाना हुई है। कहा जा रहा है कि EOW की दर्ज FIR के आधार पर एक नई ECIR दर्ज की जा सकती है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ईडी की टीम किनके ठिकानों पर दबिश देने जा रही है। बता दें कि ये खबर सूत्रों के हवाले से मिली है और अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बता दें कि हाल ही में झारखंड की राजधानी रांची के निवासी विकास कुमार की शिकायत पर 7 सितंबर को रायपुर में IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत FIR दर्ज की गई है, जिसमें झारखंड के एक IAS और छत्तीसगढ़ के एक सेवानिवृत्त IAS अधिकारी का भी नाम शामिल है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें झारखंड के पूर्व आबकारी सचिव विनय कुमार चौबे और नोएडा के व्यवसायी विधु गुप्ता भी शामिल हैं। IAS विनय कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव रहे चुके हैं।