पत्नी को बिस्तर पर गैर मर्द के साथ देख भड़का पति, कुल्हाड़ी से कर दिए शरीर के टुकड़े…
उरई। रात में पत्नी को घर के अंदर बिस्तर पर किसी दूसरे मर्द के साथ देखकर पति का खून खौल गया। उसने पास ही पड़ी कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला कर दिया। वह तब तक मारता रहा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।
महिला और उसके प्रेमी की आवाज सुनकर सो रहे आठ साल व दस साल के बच्चे उठ गए। वह कमरे में खून देखकर डरकर बाहर की तरफ भाग गए। पत्नी और उसके प्रेमी को मारकर पति खुद ही सिरसा कलार थाने आत्मसमर्पण के लिए पहुंच गया।
उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस फोरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने सारे सबूत इकट्ठे किए।
ये है पूरा मामला
मामला उरई के गांव टिकरी मुस्तकिल का है। कुंवर सिंह दोहरे (35) पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था। वह परिवार को पालने के लिए दिल्ली में मजदूरी करता था। कुछ दिन से पत्नी का व्यवहार बदल गया था। उसका फोन आना भी कम हो गया था।
पति को शक हुआ कि उसका किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी उसने जानकारी निकाली। उसको पता चला कि पत्नी का चुर्खी थाना क्षेत्र के गांव टिकावली निवासी छविनाथ सिंह (45) से कई दिनों से संपर्क में है। वह उसके पीछे घर भी आता रहता है।
आरोपी ने की पत्नी को समझाने की कोशिश
इस बात की जानकारी होने पर कुंवर सिंह ने घर पहुंचकर पत्नी को समझाने की कोशिश की। इस बात को लेकर जब दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, तो उसने पत्नी से मारपीट कर दी। दूसरे दिन पत्नी ने थाने जाकर उसके खिलाफ शिकायत कर दी।
पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, जिससे घबराकर वह इधर-उधर भटक रहा था। गुरुवार की रात 10 बजे वह बचते बचाते घर पहुंचा, जहां उसने देखा कि कमरे में उसकी पत्नी छविनाथ सिंह के साथ सो रही थी। यह देख वह बुरी तरह भड़क गया।
उसने पास में रखी कुल्हाड़ी को उठाया और गुस्से में आकर दोनों पर बुरी तरह से हमला कर दिया। वह लगातार उनके शरीर पर कुल्हाड़ी से वार करता रहा, जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान कमरे में चारों तरफ बहुत सारा खून फैल गया। कमरे में सो रहे बच्चे भी चीखें सुनकर उठ गए। उन्होंने जब यह खतरनाक दृश्य देखा तो वह बाहर की तरफ भागे।
हत्या के बाद थाने पहुंच गया आरोपी
पत्नी और उसकी प्रेमी को मारने के बाद आरोपी कुंवर सिंह ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। बच्चों की चीखें सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने भी पुलिस को सूचना मामले की सूचना दी। मौके पर सीओ जालौन शैलेंद्र वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार वर्मा ने पहुंचकर लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली।