छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ में सभी जिलो के लिए सचिव नियुक्त: पिंगुआ को बिलासपुर, सुब्रत को दुर्ग और बोरा को जांजगीर-चांपा की जिम्मेदारी 

रायपुर। राज्य सरकार की योजनाओं का जिलो में अच्छे तरह से क्रियान्वन हो रहा है या नहीं? इस बात का पता लगाने के लिए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में सचिवों की नियुक्ति की है।

संबंधित जिले के प्रभारी सचिव, जिले में संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की सतत् मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि विकास कार्यों को गति दी जा सके। प्रभारी सचिव प्रतिमाह कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और अपने भ्रमण के संबंध में एक संक्षिप्तहर महीने मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे। 

इन अधिकारियों को बनाया गया यहां का सचिव

  • रेणु पिल्ले- धमतरी
  • सुब्रत साहू- दुर्ग
  • ऋचा शर्मा – रायपुर
  • मनोज कुमार पिंगुआ – बिलासपुर 
  • निहारिका बारिक – महासमुंद
  • सोनमणि बोरा – जांजगीर चांपा
  • रोहित यादव – कोरबा
  • डॉ. कमलप्रीत सिंह – बस्तर
  • परदेशी सिद्धार्थ कोमल – बलौदाबाजार-भाटापारा
  • अविनाश चंपावत – राजनांदगांव
  • प्रसन्ना आर. – कबीरधाम
  • अम्बलगन पी. – जशपुर
  • आर संगीता -सारंगढ़- बिलाईगढ़
  • रजत कुमार- रायगढ़
  • राजेश सुकुमार टोप्पो- नारायणपुर
  • एस. प्रकाश – कोरिया
  • अंकित आनंद – बालोद
  • डॉ. सी. आर. प्रसन्ना – बेमेतरा
  • भुवनेश यादव – सूरजपुर
  • एस. भारतीदासन – मुंगेली  
  • शम्मी आबिदी – कांकेर
  • हिमशिखर गुप्ता – गरियाबंद
  • मो. कैसर अब्दुलहक – गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही
  •  यशवंत कुमार – बलरामपुर-रामानुजगंज
  • भीम सिंह- कोण्डागांव
  • शिखा राजपूत तिवारी – खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
  • नरेन्द्र कुमार दुग्गा – सुकमा  
  • किरण कौशल – सक्ती 
  • सौरभ कुमार – दंतेवाड़ा
  • सुनील कुमार जैन – सरगुजा 
  • जयप्रकाश मौर्य – मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी
  • सारांश मित्तर – बीजापुर
  • रमेश कुमार शर्मा – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 
Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy