पीथमपुर को इंदौर में मिलाने की बात अफवाह, CM ने कहा- हमारे पास नहीं आया ऐसा कोई प्रस्ताव..
भोपाल। धार जिले में शुक्रवार को राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन धूमधाम से हुआ, जिसमें आदिवासी संस्कृति की झलक मंच पर देखने को मिली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी बीमार व्यक्ति या सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता मिल सके। इसके लिए एयर एंबुलेंस (हवाई एंबुलेंस) की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
पीथमपुर को इंदौर में मिलाने की अफवाह पर स्पष्टीकरण
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पीथमपुर को इंदौर में मिलाने का कोई प्रस्ताव नहीं है, जैसा कि इंटरनेट मीडिया पर कुछ समय से चर्चा हो रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में फैसले लेगी, और कोई भी अफवाहें जनता को भ्रमित नहीं कर सकतीं।
टंट्या मामा की वीरता का सम्मान और रेलवे स्टेशन का नामकरण
मुख्यमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर टंट्या मामा की वीरता का भी सम्मान किया। उन्होंने बताया कि पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या मामा के नाम पर रखा गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान रहा। इस पर मुख्यमंत्री ने गर्व व्यक्त किया और कहा कि यह हम सब के लिए गर्व की बात है।
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए रोडवेज बस सेवा की सुविधा
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य परिवहन निगम के बंद होने के बावजूद, उनकी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में असुरक्षित साधनों के बजाय सुरक्षित रोडवेज बसों की व्यवस्था की है, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में कोई कठिनाई न हो।
भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम
इस मौके पर 334.36 करोड़ रुपये की लागत से 57 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया। इसमें 116.7 करोड़ रुपये से 24 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 217.66 करोड़ रुपये से 33 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। साथ ही धार और धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र का विजन डाक्यूमेंट और सिकल सेल उन्मूलन 2047 के डाक टिकट का विमोचन भी किया गया।
राज्यपाल का योगदान
इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने सिकल सेल के उन्मूलन को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और सरकार के प्रयासों की सराहना की।