रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को कई जगहों पर सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। धमतरी जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना भखारा थाना क्षेत्र के कोलियारी मोड की है।
घटना की जानकारी मिलते ही भखारा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर, कांकेर जिले के पंखाजूर में एक तेज रफ्तार बाइक पुलिया से नीच गिर गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। युवक का शव पुलिस ने आज सुबह बरामद किया है। फिलहाल बांदे थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
वहीं जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला बुढ़ाडांड़ गांव का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर, सूरजपुर जिले में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला।
यहां के बिहारपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर इलाके में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बोलेरो का चालक नशे में था। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
«
Prev
1
/
53
Next
»
ये है 2024 के धमाकेदार वेब सीरीज #cgnn #cgnnLive #shortfeed #shortsviral #shortvideo #shorts #short