जातीय समीकरण में उलझा रायपुर दक्षिण उपचुनाव का गणित, साहू-कुर्मी के बाद अब ब्राम्हण समाज ने की टिकट की दावेदारी
रायपुर दक्षिण का उपचुनाव होने में अभी कुछ महीनों का समय है। चुनाव की तारीख भी अभी तक तय नहीं हुई है। लेकिन, यहां से चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की लिस्ट भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही लंबी होती जा रही है। चुनाव लड़ने के इच्छुक इन पार्टियों से जुड़े दावेदारों ने तो पहले से ही अपना नाम दे दिया है और अब साहू समाज, कुर्मी समाज और सरयूपारीण ब्राम्हण समाज द्वारा भी रायपुर दक्षिण से अपने समाज के प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की जा रही है।
इन समाजों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा इसके लिए बीजेपी व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से संपर्क साधा जा रहा है और राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की जा रही है। अब ऐसे में बीजेपी व कांग्रेस दोनों के पास प्रत्याशी चयन से ज्यादा यह चुनौती खड़ी हो गई है कि वे समाज के लोगों को कैसे संतुष्ट करेंगे।
पार्टियों के वरिष्ठ नेता ले रहे बैठक
रायपुर दक्षिण कांग्रेस व बीजेपी दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा का विषय है। बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती यह है कि उसे ऐसे प्रत्याशी का चयन करना है जो फिर से दक्षिण में विजय पताका फहराएं, क्योंकि रायपुर दक्षिण में अभी तक बीजेपी ही विजयी रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पुरजोर कोशिश में लगी है कि अबकी बार दक्षिण का किला फतह करना ही है। इसलिए दोनों ही पार्टियों के वरिष्ट नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं की लगातार बैठक ली जा रही है।
अब तक 50 से ज्यादा दावेदार
कांग्रेस व बीजेपी दोनों के पास रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की लिस्ट काफी लंबी है। बीजेपी की लिस्ट में जहां 27 से ज्यादा दावेदार है,वहीं कांग्रेस के पास भी 23 से ज्यादा दावेदार है।
कार्यकर्ताओं पर जीत का दारोमदार
भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए स्वास्थय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।पिछले दिनों मंत्री जायसवाल ने सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी दिशानिर्देश देने क लिए बैठक किया।
उन्होंने कहा की आगामी दिनों में दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव कार्यकर्ताओ के मजबूत कंधों के बल पर ही लड़ा जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा की कीर्तिमान को बरकरार रखने की जिम्मेदारी यहां उपस्थित दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है।
विधानसभा में कुल 2,59,948 मतदाता
रायपुर दक्षिण में विधानसभा में कुल 2,59,948 मतदाता है। इनमें से पुरुष मतदाता 1,29,093 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,30,804 है।