देशराजनीति

रायबरेली में राहुल गांधी बोले, ‘मैं दलितों की रक्षा करने आया हूं’, कोलकाता रेप-मर्डर कांड पर कहा- ‘बाद में बोलूंगा

रायबरेली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. जैसे ही वे नसीराबाद के पिछवरिया गांव पहुंचे यहां उनको अव्यवस्था देखने को मिली. यहां पर उन्होंने अर्जुन पासी के परिवार वालों से मुलाकात की. अर्जुन पासी की 10 दिन पहले 11 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कच्चे घर में रह रहे अर्जुन पासी के परिवार वालों ने राहुल गांधी के सामने अपना दर्द बयां किया.

राहुल गांधी ने कहा कि यहां पर मौजूद लोग न्याय की मांग कर रहे है. दलित युवक की हत्या की गई, पूरे परिवार को धमकाया गया. लेकिन, आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां के एसपी मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे. सिर्फ छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि यूपी में हर वर्ग की इज्जत हो और सबको न्याय मिले मेरा यही उद्देश्य है. कानून लागू करवाना मेरा काम है, मैं पीछे नहीं हटूंगा. दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में सबको न्याय मिले. मैं यहां दलितों की रक्षा करने आया हूं.

राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि आप लोग ध्यान भटकाना चाहते हो. मैं अभी कोलकाता पर नहीं बोलूंगा. मैं यहां दलितों की रक्षा करने आया हूं. आप लोग हमें इससे डिस्ट्रैक्ट कर रहे हैं. मैं यहां दलितों की बात रखने आया हूं. इसलिए मैं डिस्ट्रैक्शन एलाऊ नहीं करता हूं. कोलकाता वाली घटना पर मैं आगे बोलूंगा.

राहुल ने कहा कि अर्जुन पासी के परिजनों ने कहा, मेरा लड़का बाल काटता है. कई बार बाल कटवाकर लोग पैसा नहीं देते. यह पूरी तरह अन्याय है. इसकी लड़ाई मैं लड़ूंगा, यह सरासर अन्याय है. यह परिवार व समाज के लिए अच्छा नहीं है. इतना कहकर राहुल गांधी फुरसतगंज हवाई अड्डे के लिए निकल गए.

राहुल गांधी 24 अगस्त को जाएंगे प्रयागराज: 24 अगस्त को राहुल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाएंगे, जहां वे “संविधान बचाओ” सम्मेलन को संबोधित करेंगे. एआईसीसी प्रभारी यूपी अविनाश पांडे ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रयागराज का दौरा पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान चलाए गए ‘संविधान बचाओ’ अभियान का हिस्सा है, जिसमें सपा-कांग्रेस गठबंधन को 80 संसदीय सीटों में से अप्रत्याशित रूप से 43 सीटें मिली थीं.

प्रयागराज लोकसभा सीट बहुत लंबे समय के बाद हमारे पास वापस आई है. यह अपने आप में बदलाव का संकेत है. ‘संविधान बचाओ’ अभियान राज्य में पार्टी को और मजबूत करेगा. इंडी गठबंधन 10 सीटों पर आगामी विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ 2027 के राज्य चुनावों के लिए तैयारी कर रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy