पानी के पाइप में मिला अजगर, घरवालों के उड़े होश! रेस्क्यू टीम ने ऐसे निकाला”
पानी निकलने वाले पाइप में घुस कर बैठे विशाल काय अजगर को निकलने के लिए 2 घंटे खतरनाक रेस्क्यू चला। कोरबा जिले के पंप हाउस कॉलोनी में एक परिवार किचन के पाइप से पानी बाहर नहीं जानें से कुछ दिनों से परेशान था। नाली जाम होगा सोच कर पाईप को निकलवाने मजदूर बुलाए। फिर जो नजारा था उसको देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
श्रीनिवास के किचन में पानी नहीं आ रहा था। सफाई के लिए आदमी बुलाया और पाइप को खुलवाया गया। तभी देखा गया उस पाइप के अंदर एक विशालकाय अजगर बैठा हुआ था। अजगर होने की जानकारी रेस्क्यू टीम को दिया गया।
जितेंद्र सारथी के साथ किंग कोबरा प्रोजेक्ट के सीनियर मयंक बागची मौके स्थल पहुंचे और कॉलोनी के लोगों की मदद से पाइप को सावधानी से पहले तो तोड़ा गया। फिर आखिरकार अजगर बाहर आया। सुरक्षित बोरे में भरा गया। तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस लिया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।