‘पुष्पा-2’ के हीरो अल्लू अर्जुन को 14 दिन पुलिस कस्टडी, फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ का मामला…
हैदराबाद। तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। हैदराबाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। उनके खिलाफ संध्या थिएटर के प्रबंधन और सिक्योरिटी टीम के साथ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अल्लू अर्जुन दिल्ली में थे और शुक्रवार सुबह जैसे ही हैदराबाद पहुंचे पुलिस ने उनके घर जाकर गिरफ्तार कर लिया। महिला की मौत के बाद ही केस दायर किया गया था। हालांकि अल्लू अर्जुन की ओर से भी तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
एफआईआर में अल्लू अर्जुन का नाम, ले ये आरोप –
- बता दें, पुष्पा-2 की रिलीज से एक दिन पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का प्रीमियर हुआ था। यहां भारी भीड़ जुटी और भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चे समेत दो लोग घायल हो गए।
- मामले में 4 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें धारा 108 और 118 का जिक्र है। अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वे पुलिस को सूचना दिए बिना ही प्रीमियर वाले स्थान पर पहुंच गए।
- साथ ही अल्लू अर्जुन के निजी सुरक्षाकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने भीड़ को काबू करने के लिए धक्का मुक्की की, जिसके कारण भगदड़ मची। मामले में पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में संध्या थिएटर के मालिक, मैनेजर और सुरक्षा इंचार्ज शामिल हैं। हालांकि अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत के बाद अपनी तरफ से मुआवजा दे दिया था।
क्या ‘पुष्पा’ को हो जाएगी जेल
क्या दक्षिण के सुपरस्टार को सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है… यह सवाल हर फैन के मन में है। गिरफ्तारी से बचने के लिए अल्लू अर्जुन ने पहले ही हाई कोर्ट का रुख किया है। हालांकि अब तक हाई कोर्ट ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को कोर्ट में पेश किया जाएगा। यदि कोर्ट हिरासत में भेजता है तो जमानत सोमवार को ही मिलेगी