मोतिहारी में प्रदर्शनकारियों ने शोरूम बंद न करने पर स्टाफ को किया घायल, रेल सेवा भी बाधित की
पूर्वी चंपारण जिले में बुधवार यानी 21 अगस्त को बुलाए भारत बंद को लेकर कई जगहों पर बंद समर्थक काफी उत्साहित नजर आए तो कहीं उग्र भी हो गए। मोतिहारी के घोड़ासाहन में शोरूम बंद न किए जाने पर प्रदर्शनकारियों ने स्टाफ से मारपीट कर घायल कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे ट्रैक जाम कर रेल सेवा को भी बाधित कर दिया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में क्रीमी लेयर वाली टिप्पणी से आहत एससी-एसटी समुदाय से जुड़े संगठन जिले में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, घोड़ासाहन में बंद समर्थकों द्वारा दुकानों को बंद कराया जा रहा था। इनका एक जत्था हाथों में इनके संघ के झंडे लेकर घूम रहा था और इनके द्वारा दुकानों को जबरन बंद कराया जाने लगा। इसी दौरान यह जत्था घोड़ासाहन से ढाका जाने वाले मुख्य पथ पर स्थित होंडा शोरूम की तरफ गया। फिर बंद समर्थक शोरूम को बंद कराने की कोशिश करने लगे। इस दौरान शोरूम के कर्मचारी से कहासुनी होने लगी। बाद में बंद समर्थक उग्र हो गए और उक्त शोरूम में घुसकर उसके स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे। बाद में इसी में अन्य लोगों द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया।
वहीं, एक अन्य घटना में बंद समर्थक रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के घोड़ासाहन रेलवे स्टेशन पर पंहुच गए। यहां बंद समर्थक काफी उत्साहित देखे गए और 05218 रक्सौल-दरभंगा सवारी गाड़ी को करीब 20 मिनट तक रोककर प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्री काफी परेशान रहे। बाद में रेल प्रशासन और पुलिस के समझाने के बाद बंद समर्थक वहां से हटे और ट्रेन खुल सकी।