नक्सलवाद पर PCC चीफ दीपक बैज के बयान से छत्तीसगढ़ में सियासत हुई तेज, भाजपा खुश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ हो रहे एनकाउंटर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी में उत्साह देखा जा रहा है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बैज के इस बयान को छत्तीसगढ़ में शांति स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार के दौरान नक्सलवाद के खिलाफ किए गए टारगेटेड एनकाउंटर्स का समर्थन कर दिया है, जो यह संकेत देता है कि प्रदेश में शासन प्रभावी हो रहा है।
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बैज ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है कि प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ टारगेटेड एनकाउंटर्स हो रहे हैं और इससे बस्तर में शांति की उम्मीद की जा रही है। भाजपा नेता के अनुसार, बैज के इस बयान ने मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में हो रहे नक्सल विरोधी अभियानों की पुष्टि की है, जो नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।
श्रीवास्तव ने आगे कहा कि पूर्व में प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने कई बार राज्य सरकार के नक्सल विरोधी अभियानों की आलोचना की थी और इसे फर्जी मुठभेड़ करार दिया था। लेकिन अब दीपक बैज ने खुद स्वीकार कर लिया है कि सरकार ने टारगेटेड एनकाउंटर्स किए हैं। भाजपा ने इसे कांग्रेस के अपने रुख में बदलाव के रूप में देखा है और इसे अपनी जीत के रूप में लिया है।
अंबिकापुर में दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, “प्रदेश में सरकार आने के बाद कुछ नक्सलियों के टारगेटेड एनकाउंटर्स हुए हैं। बस्तर में शांति की जरूरत है, और टारगेटेड एनकाउंटर्स से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन फेक एनकाउंटर्स में कांग्रेस की सहमति नहीं है।” उनके इस बयान ने नक्सल मुद्दे पर कांग्रेस के दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए भाजपा को प्रतिक्रिया का अवसर प्रदान किया है।