पीएम मोदी करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा 26 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। अंबिकापुर से रायपुर के बीच हवाई सेवा शुरू करने की संभावना के मद्देनजर अंबिकापुर और रायपुर एयरपोर्ट पर तैयारियां तेज कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर विलास भोस्कर ने एयरपोर्ट के सभी विभागों से चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की। हालांकि अभी भी एयरपोर्ट के शुभारंभ की अधिकृत सूचना नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उड़ान 4.2 योजना के तहत चार प्रदेशों में हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।
बता दें कि मंगलवार को एलायंस एयर ने दरिमा में 72 सीटर विमान उतार कर ट्रायल रन पूरा किया। वहीं उड़ान 4.2 के तहत बिग फ्लाई अंबिकापुर-रायपुर विमान सेवा शुरू करने के संकेत मिले हैं। उड़ान 4.2 के तहत अंबिकापुर से रायपुर एवं बिलासपुर के लिए हवाई सेवाओं का संचालन फ्लाई बिग कंपनी को अवार्ड किया गया है। फ्लाई बिग 19 सीटर विमानों का परिचालन करेगी।
प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल शुभारंभ-
अंबिकापुर-रायपुर की हवाई सेवा के लिए अंबिकापुर एवं रायपुर एयरपोर्ट में तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि फ्लाई बिग या डीजीसीए की ओर से इसकी अधिकृत सूचना नहीं दी गई है। आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ राज्यों में उड़ान 4.2 की सेवाओं को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें अंबिकापुर-रायपुर हवाई सेवा को भी जोड़ा जा रहा है। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने बताया कि अधिकृत सूचना तो नहीं आई है, लेकिन दोनों एयरपोर्ट पर तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अंबिकापुर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है