कांकेर के उपडाकघर में खुला पासपोर्ट सेवा केंद्र, दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को मिली बड़ी सुविधा
कांकेर : कांकेर के उप डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने पर सांसद भोजराज नाग ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि बस्तर क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे भारत देश का मान-सम्मान देश और दुनिया में बढ़ाया है. उसी प्रकार यहां पासपोर्ट कार्यालय खुलने से नागरिकों को भी देश-विदेश जाने का मौका मिलेगा और उन्नति के द्वार खुलेंगे. इस कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे. अधिक से अधिक लोगों को इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की.इस दौरान स्थानीय विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि इस पासपोर्ट सेवा केन्द्र के खुलने से क्षेत्रवासियों को राजधानी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी साथ ही समय और पैसे की बचत होगी.
दूरस्थ क्षेत्र में रहने वालों को होगी आसानी : संयुक्त सचिव एवं मुख्य पासपोर्ट अधिकारी डॉ. के.जे. श्रीनिवास (भारतीय विदेश सेवा) ने कहा कि कांकेर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. आज के वैश्विक दौर में विदेश जाने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. इसके लिए पासपोर्ट आवश्यक और महत्वपूर्ण दस्तावेज है. पासपोर्ट की बढ़ती मांग के कारण भारत सरकार ने डाक विभाग के सहयोग से पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोला है.
आपको बता दें कि इस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का लाभ कांकेर जिले के अलावा कोण्डागांव, नारायणपुर, धमतरी और बालोद जिलवासियों को मिलेगा.पासपोर्ट सेवा केन्द्र के शुभारंभ के बाद पासपोर्ट बनाने पहुंचे कोंडागांव जिले के केशकाल निवासी सैयद शाकिर अली को प्रोसेस फाइल दिया गया.इस केन्द्र से नजीबा फातिमा, अब्दुल घानी, मरियम फातिमा, रूकैया फातिमा को भी प्रोसेस फाइल दिए गए. इस अवसर पर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, मत्स्य कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, पार्षद विजयलक्ष्मी कौशिक, हलधर साहू, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी भोपाल शितांशु चौरसिया, डाक सेवाओं के डीपीएस दिनेश कुमार मिस्त्री सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.