सोने-चांदी की कीमतों में आंशिक गिरावट, गुरुवार को तय होगी बाजार की दिशा
इंदौर। सोने-चांदी की आगे की दिशा गुरुवार देर रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से तय होगी। अमेरिका में ब्याज दर में कटौती लगभग निश्चित है। हालांकि अब बाजार इस पर निर्भर करेगा कि ब्याज दर में कटौती कितने प्रतिशत की होगी।
यदि दर कटौती सिर्फ 0.25 प्रतिशत रही तो मुनाफा वसूली की बिकवाली संभव है। इस लिहाज से कीमतें ऊपर हैं। यदि कटौती 0.50 प्रतिशत होती है तो बाजार और बढ़ेगा।
सभी निवेशकों की निगाह फेड चैयरमेन की प्रेस कांफ्रेंस पर रहेगी, जिसमें वह महंगाई, अमेरिका की इकोनामी पर चर्चा करेंगे और आगामी रुख की जानकारी देंगे।
बुलियन व्यवसायी निलेश सारड़ा के अनुसार इस वर्ष फेड की मीटिंग और अमेरिकी में होने वाले चुनाव बाजार के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण हैं।
इस कारण वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही में सोने और चांदी में बहुत ज्यादा अस्थिरता का वातावरण देखा जा सकता है। भारतीय प्रारूप में देखें तो आगे त्योहार सीजन होने से अच्छी ग्राहकी रहने की उम्मीद है और सोने और चांदी में जब भी दर घटे खरीदी की रणनीति बनाई जा सकती है।
बुधवार को कामेक्स पर सोना वायदा 7 डालर टूटकर 2570 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 22 सेंट घटकर 30.54 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते इंदौर मार्केट में भी सोने केडबरी आंशिक घटकर 74500 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 400 रुपये घटकर 86900 रुपये प्रति किलो रह गई।
इंदौर के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 74500 सोना (आरटीजीएस) 74950 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 68100 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 74550 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 87300 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 88000 चांदी टंच 87000 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 995 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 87300 रुपये पर बंद हुई थी।