रायगढ़। रायगढ़ में एकाएक डीजल से भरी टैंकर में आग लग गई। घटना के बाद मामले की सूचना मिलने पर पुलिस व कंपनी के सिक्यिुरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे और आग पर दमकल वाहन की मदद से काबू पाया गया। घटना तमनार थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 7 बजे सलिहाभांठा रोड पर जेपीएल कंपनी के गेट नंबर 2 के सामने एक डीजल टैंकर वाहन खड़ी थी। तभी एकाएक उसमें आग लग गई। आग को जब आसपास के लोगों ने देखा, तो वहां हड़कंप की स्थिति मच गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पुलिस व कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड पहुंच गए और दमकल वाहन की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। ऐसे में काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से आसपास के लोगों को दूर कर दिया गया था। ताकि कोई जनहानि नहीं हो सके। वहीं आग लगाने का कारण अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन संभावना जता रहे हैं कि शाॅट सर्किट या किसी तकनिकी कारणों के कारण डीजल से भरे टैंकर में आग लगा होगा। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।