रायपुर: सरकारी कामकाज में ज्यादा से ज्यादा पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को 3 प्रमुख पोर्टल लॉन्च किए. ये पोर्टल है ई-ऑफिस सिस्टम, मुख्यमंत्री कार्यालय ऑनलाइन पोर्टल और ‘स्वागतम’ पोर्टल. सीएम साय ने महानदी भवन में बटन दबाकर तीनों पोर्टल का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा “सुशासन के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ई-आफिस प्रणाली और स्वागतम पोर्टल का शुभारंभ राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है. हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस और सरकारी काम में पारदर्शिता के उद्देश्य से सभी विभागों में आईटी के उपयोग को बढ़ावा दे रही है. डिजिटल गवर्नेंस को हर स्तर पर ले जाने के लिए हम काम कर रहे हैं.”
छत्तीसगढ़ में ई ऑफिस सिस्टम लागू: सीएम साय ने कहा “छत्तीसगढ़ के लिए 21 अगस्त का दिन ऐतिहासिक है. सरकारी कामकाज में ज्यादा पारदर्शिता और आम लोगों की सुविधा के लिए एक साथ तीन सिस्टम लॉन्च किए हैं. तीनों पोर्टल का शुभारंभ प्रदेश में सुशासन स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा. ई-ऑफिस सिस्टम से फाइल प्रोसेसिंग में हो रही देरी को खत्म करने, गलतियों को कम करने और प्रभावी फाइल ट्रैकिंग को सक्षम करने के लिए डिजाइन किया गया है.”
सीएम ने बताया” ई ऑफिस सिस्टम को शुरू में सामान्य प्रशासन विभाग में शुरू किया गया है. धीरे-धीरे इसे सभी विभागों में शुरू किया जाएगा. इस प्रणाली के माध्यम से ऑफिस के दस्तावेजों को डिजिटल किया जाएगा. जिससे दस्तावेजों को एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस भेजने में लगने वाला समय कम होगा. इसके अलावा डिजिटलीकरण दस्तावेजों से छेड़छाड़ भी खत्म हो सकेगी और फाइलें सुरक्षित रहेगी. अब तय समय-सीमा पर फाइलों का निराकरण हो सकेगा. इससे अधिकारियों के कामकाज की मॉनिटरिंग भी आसान हो सकेगी. ई-आफिस सिस्टम आने से आम जनता के लिए भी अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति जानने में आसानी होगी.”
स्वागतम पोर्टल से मंत्रायलय में इंट्री होगी आसान: रायपुर मंत्रालय में मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों से मिलने के लिए आने वाले लोगों के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए स्वागतम पोर्टल की शुरुआत की. स्वागतम पोर्टल के माध्यम से मंत्रालय में आगंतुकों के प्रवेश की व्यवस्था आसान हो जाएगी. सभी का रिकॉर्ड रहने से मंत्रालय परिसर की सुरक्षा सुदृढ़ होगी.
सीएमओ पोर्टल से एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी: सीएम साय ने सीएमओ पोर्टल के शुभारंभ की जानकारी देते हुए बताया कि “इसके जरिए सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों, जनहितैषी फैसलों और काम-काज की जानकारी आम लोगों को मिलेगी. सीएमओ पोर्टल के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी एक क्लिक पर लोगों को मिल सकेगी. इस पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति इतिहास और अन्य विशेषताओं के बारे में भी लोग जान पाएंगे. छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों और उससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी. “