कुशीनगर एक्सप्रेस में नो रूम, कई ट्रेनों में 50 से अधिक वेटिंग
भोपाल। त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। आरक्षित टिकट काउंटर में भी यात्रियों की लंबी कतार लग रही है। सबसे अधिक वेटिंग बिहार, यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य क्षेत्रों के प्रांतों की ओर जाने वाली ट्रेनों में है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग आ रही है।
यह वेटिंग लिस्ट नवंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगी। नवंबर के पहले सप्ताह में दीपावली तो इसके बाद छठ पर्व आएगा। इसके चलते सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट आ रही है।
भोपाल से पटना जाने वाली कई ट्रेनों नाे रूम बता रहा है। वहीं रायपुर जाने वाली ट्रेनों में लगभग 100 वेटिंग चल रही है। दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग आ रही है।
शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस में 300 से अधिक सीटें खाली
भोपाल से दिल्ली 12001 शताब्दी एक्सप्रेस में सीटें खाली हैं। इसमें सीसी श्रेणी में 369 और ईसी श्रेणी में 30 से अधिक सीट है।
आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस के सीसी श्रेणी में 580 सीट और ईसी श्रेणी में 34 सीट खाली है।