MP को 3 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात, प्रधानमंत्री 29 को करेंगे वर्चुअल लोकार्पण..
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर (मंगलवार) को मंदसौर, सिवनी और नीमच मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। मंदसौर मेडिकल कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां से विभिन्न कॉलेजों में होने वाले आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त किसान सम्मान निधि भी सिंगल क्लिक से किसानों के खाते में डाली जाएगी।
तीनों मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सौ-सौ सीटें
प्रधानमंत्री तीन नर्सिंग कॉलेजों का भी लोकार्पण करेंगे। तीनों मेडिकल कॉलेजों में इसी सत्र 2024-25 से एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इनमें एमबीबीएस की सौ-सौ सीटें हैं। कॉलेज प्रारंभ करने की स्वीकृत वर्ष 2018 में भारत सरकार ने दी थी। इसके छह वर्ष बाद कॉलेज शुरू हो पाए हैं। इन कॉलेजों को शुरू करने में 60 प्रतिशत राशि केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार ने लगाई है। इन तीन कॉलेजों के साथ ही प्रदेश में अब 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। वर्ष 2008 तक प्रदेश में मात्र पांच मेडिकल कॉलेज थे।