विधायक देवेंद्र यादव को 3 सितंबर तक जेल, बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है गिरफ्तारी ..
बलौदाबाजार हिंसा मामले में आरोपी भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड तीन सितंबर तक बढ़ा दी गई है. CJM कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 27 अगस्त तक न्यायिक रिमांड में सेंट्रल जेल रायपुर भेजा था. जहां से उन्हें मंगलवार को बलौदाबाजार न्यायालय में पेश किया गया. पेशी के बाद देवेंद्र यादव की रिमांड 3 सितंबर तक बढ़ा दी गई.वहीं देवेंद्र यादव के वकील अनादि शंकर मिश्रा ने आरोप लगाए कि पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है.पुलिस रिमांड लेकर झूठे साक्ष्य बनाने का काम कर रही है.”आज भी पुलिस के द्वारा कोई भी आरोप पत्र उनके विरुद्ध पेश नहीं किया गया है.हमारे द्वारा देवेंद्र यादव जी को पुलिस रिमांड दिए जाने पर आपत्ति दर्ज की गई है.पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है.इसलिए समय मांगकर उनके विरुद्ध साक्ष्य गढ़ने का प्रयास किया जा रहा है.इसलिए हमने न्यायालय से उन्हें डिस्चार्ज करने की मांग की. लेकिन न्यायालय ने मांग खारिज करते हुए पुलिस को अभियोग पत्र पेश करने के लिए 3 सितंबर तक का समय दिया है.आगे चार्जशीट पेश करने के बाद कार्यवाही की जाएगी”- अनादि शंकर मिश्रा, देवेंद्र यादव के वकील
CJM कोर्ट में पेश होंगे देवेंद्र यादव : आपको बता दें कि इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी. इस बार देवेंद्र के वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के लिए आवेदन नहीं लगाया. पुलिस प्रशासन को 90 दिन के भीतर ही चालान पेश करना है.इसके पहले 20 अगस्त को देवेंद्र यादव की पेशी सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई थी.
सीजेएम कोर्ट में किया जाएगा पेश : बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था. आपको बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. इसी सिलसिले में भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का नाम भी इस लिस्ट में आया था. शनिवार 17 अगस्त देवेंद्र यादव को पुलिस भिलाई निवास से गिरफ्तार करके लाई थी.इस दौरान देवेंद्र यादव के समर्थकों के साथ पुलिस की झूमाझटकी भी हुई थी.
किस मामले में हुई गिरफ्तारी : छत्तीसगढ़ में किसी भी कलेक्टर-एसपी दफ्तर को आग में झोंकने का पहला मामला बलौदाबाजार में 10 जून को सामने आया था. बलौदाबाजार के इसी केस में जब देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई तो आधी रात को कोर्ट खोला गया.जो जिला के इतिहास में पहली बार हुआ था. देवेंद्र यादव को 10 बजे रात बलौदाबाजार CJM कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में रायपुर सेंट्रल जेल भेजा गया. इस दौरान सेंट्रल जेल के सामने समर्थकों की भीड़ आ चुकी थी. रात करीब 1 बजे आरोपी विधायक देवेंद्र यादव को रायपुर के सेंट्रल जेल में दाखिल किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक बलौदाबाजार पहुंचे थे.