सड़क हादसे में नाबालिग की मौत…
जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले के ग्राम कुटरा में हुए सड़क हादसे में 16 साल की नाबालिक बालिका की मौत हुई है। एक बाइक में एक युवक और 3 नाबालिग बालिका बैठकर दुर्गा देखने ग्राम खरखोद पामगढ़ से जांजगीर आ रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार आज सोमवार की सुबह करीबन 11 बजे ग्राम कुटरा में सड़क हादसा हुआ है। ग्राम खरखोद से एक बाइक में युवक और तीन नाबालिग बालिकाओं को लेकर दुर्गा देखने नैला जांजगीर आ रहा था इस दौरान पहले पिकअप वाहन से बाइक की टक्कर हुई जिसके बाद सभी सड़क किनारे एक दूसरे से छिटक कर दूर जा गिरे वही पीछे से एक ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से आ रहा था इस दौरान एक नाबालिग बालिका के सिर को कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। जिसमे बाइक चला रहे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। वही अन्य दो घायल नाबालिग बालिका अस्पताल में उपचार जारी है। पामगढ़ पुलिस ने पिकअप वाहन और ट्रैक्टर दोनो को जब्त किया है चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।