विशाखापट्टनम के डिनो पार्क में लगी भीषण आग, दूर तक दिखा धुएं का गुबार
विशाखापट्टनम के डिनो पार्क में भीषण आग की घटना देखने को मिली है। यहां बीच रोड में स्थिति डिनो पार्क में भयानक आग लगी, जिस कारण डिनो पार्क जलकर खाक हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिनो पार्क (रोबोटिक्स एडवेंचर वॉकवे) में आग लगने की वजह से पूरे इलाके में धुआं फैल गया। आग इतनी भयानक थी कि इसके लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। घटना के बाद पार्क के कर्मचारियों ने तुरंत फायर स्टेशन और पुलिस को फोन कर सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। कुछ देर चली मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग?
आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। बता दें कि पॉर्क में एक वॉकवे है जो रोमांच का अनुभव कराता है क्योंकि रोबोट डायनासोर अप्रत्याशित रूप से पार्क में आने-जाने वालों का स्वागत करते हैं। राहत की बात यह है कि आग सुबह के वक्त लगी, जिस वक्त यह पार्क बंद रहता है। इसलिए किसी शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।