छत्तीसगढ

रेल लाइन के लिए उजड़ी कई बस्तियां, विस्थापन का दंश झेल रहे सैकड़ों परिवार 

धमतरी : धमतरी में बड़ी रेल लाइन बनाने के काम जब शुरु हुआ तो रेलवे के जमीन में सालों से रह रहे लोगों को हटाया गया था दौरान लोगों से ये कहा गया था कि सभी का पुनर्वास किया जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ आज सैकड़ों परिवार के पास सिर छिपाने की जगह नहीं हैं. परिवारों का पुनर्वास करना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है. लेकिन सरकारी विभागों के आपसी समन्वय की कमी और जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण ऐसे परिवार नरकीय जीवन जीने को मजबूर है. यहां की स्थिति देखकर हर कोई सोच रहा है कि आखिर किसकी वजह से यह परिवार इन परिस्थितियों में जीवनयापन करने को मजबूर हैं.

2018 से लटका का काम : धमतरी जिले में रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर सैकड़ों परिवार दशकों से अवैध कब्जा कर रह रहे थे. 2018 में जब से धमतरी से रायपुर बड़ी रेल लाइन का काम शुरु हुआ है. तब से एक-एक कर ऐसे अतिक्रमण तोड़े जा रहे हैं. ऐसे लोगों के पुनर्वास के लिए 2018 से ही आवास बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया था. लेकिन बीच में कोविड आ गया और मामला लटक गया. जो आज तक लटका हुआ है.

अधूरे आवासों में विस्थापन : इधर रेलवे बीच-बीच में अतिक्रमण तोड़ता रहता है. कुछ परिवारों ने अपनी व्यवस्था कर ली है. लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोगों के पास आशियाना नही है. इन्हें शहर के महिमासागर वार्ड में अधूरे बने अटल आवास में शरण दी गई है. जहां सभी मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं. अधूरे बने अटल आवास में हाल ही में नल कनेक्शन दिया गया है. लेकिन शौचालय और पानी की समस्या अब भी अटल आवास में बनी हुई है.

रात को 7 बजे के बाद सार्वजनिक शौचालय बंद हो जाता है पानी का दिक्कत है,हम लोगों को 15 दिन हो गया यहां पर आये लेकिन कोई भी यहां देखने के लिए नहीं आया. ना विधायक ना ही महापौर आया सब अपने घर में रहते है हमकोकौन देखेगा.” – बिसन साहू, प्रभावित परिवार

बिजली नहीं होने से मंडरा रहा खतरा : अधूरे पड़े अटल आवासों में बिजली का कनेक्शन नहीं है जिसके कारण बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़े काटने का डर बना रहता है परिवार का आरोप है कि विस्थापन से पहले ही प्रशासन को परिवारों को बसाने का प्लान तैयार करना था लेकिन बसाने से ज्यादा उजाड़ने में ताकत झोंकी गई.

‘इस जगह पर पानी और बिजली की ज्यादा समस्या है शिकायत के बाद भी कोई नहीं देखने वाला है कई बार आवेदन कर चुके हैं.”- सोहद्रा साहू, प्रभावित परिवार

अटल आवास में सुविधाओं का टोटा : ऊपर की मंजिलों में रहने वालों के लिए पानी ऊपर चढ़ाना एक चुनौती है. अभी यहां 78 परिवार बसे हुए हैं. इनके लिए न बिजली है, न नाली है और सबसे अहम शौचालय तक नही है. यहां की महिलाओं ने बताया कि इस समस्या को लेकर वो बार बार नगर निगम, कलेक्टोरेट, महापौर, विधायक सभी से गुहार लगा चुके है लेकिन हालात नहीं बदले.

”’मानवीय दृष्टिकोण से हम लोग उसमें हस्ताक्षेप नहीं कर रहे है क्युकी उनका भी आवास हटाया गया है रेलवे द्वारा जब तक वो उसमें रह सकते हैं हम लोग भी इन डायरेक्टली उनकी मदद कर सकते है सभी विस्थापित परिवारों को बसाने के लिए आवास बनाने का प्रस्ताव काफी पहले ही शासन को भेजा जा चुका है. लेकिन मंजूरी मिलने के बाद ही काम शुरू हो पाएगा.”- विनय पोयाम, आयुक्त नगर निगम धमतरी

अब यहां सवाल शासन प्रशासन के वादे को पूरा करने का है. रेलवे ने अपने काम के लिए जमीन वापस ले ली लेकिन उन परिवारों के लिए व्यवस्था नहीं की गई जिन्हें जमीन से हटाया गया था आज परिवार अपने घरेलू सामानों के साथ ऐसी जगह पर रह रहे हैं जहां पर बुनियादी सुविधाओं के नाम पर एक नल कनेक्शन है वो भी ग्राउंड फ्लोर में रहने वालों के लिए ही सुविधाजनक है इससे ऊपर जितने मंजिल में परिवार रह रहे हैं उन्हें पानी के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है वही प्रशासन का दावा है कि प्रस्ताव पास होने के बाद परिवारों के लिए मकान बनाकर हैंडओव्हर कर दिए जाएंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy