दिल्ली के करोल बाग में मकान की दीवार गिरी, अब तक 7 लोगों को मलबे में बाहर निकाला गया
नई दिल्ली: करोल बाग इलाके में एक मकान का हिस्सा ढहने से बड़ा हादसा हो गया. इस मकान के मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. 7 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए 5 फायर टेंडर मौके पर मौजूद है.
जानकारी के मुताबिक, करोल बाग इलाके में एक मकान का कुछ हिस्सा गिर गया है. फिलहाल, फायर टीमें मौके पर मलबा हटाकर लोगों को बचाने के काम में जुटी हुई है. कल दिल्ली में जोरदार बारिश भी हुई थी. इससे पहले भी दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर मकान की दीवारें ढहने की घटनाएं हो चुकी हैं
13 सितंबर 2024 को नबी करीम में मकान ढहा
बारिश के बीच दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक मकान की दीवार गिर गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली फायर विभाग की तरफ से बताया गया कि बिल्ला दरगाह के पास एक मकान गिरने के बारे में सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं. हालांकि दमकल विभाग कर्मियों के पहुंचने से दो लोगों को वहां पर बचा लिया गया था जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मलवे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
7 सितंबर 2024
ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में बारिश की वजह से एक मकान गिर गया. मकान के मलबे में एक ही परिवार के 7 लोग दब गए. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला. गनीमत रही कि इस हादसे में मलबे में दबे सभी लोगों को समय पर निकाल गया और किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ.