कवर्धा विवाद: कांग्रेस का आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान, जाने कहाँ- कहाँ दिखा इसका असर
Chhattisgarh:- कबीरधाम जिले के जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह में हुए आगजनी, हत्याकांड व पुलिस की मारपीट से आरोपी की मौत के मामले में आज शनिवार को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान है। इस बंद का असर कबीरधाम जिले में सुबह से दिखाई दिया है। अधिकांश दुकानें बंद दिखाई दे रही है।
हालाकि, प्रदेश स्तर पर व्यापारी संगठन चैंबर ने अपना समर्थन नहीं दिया है। इसके बाद भी कबीरधाम जिले के कवर्धा, पंडरिया, पांडातराई, कुंडा, बोड़ला, सहसपुर लोहारा, पिपरिया, पोंडी समेत अन्य बड़े कस्बे में दुकान बंद है। इस बंद में इमरजेंसी सेवाओं को अलग रखा गया है। इस घटनाक्रम के बाद राज्य सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। कल शुक्रवार देर रात को कबीरधाम कलेक्टर व एसपी को सरकार ने हटा दिया। दोनों अफसरों को हटाएं जाने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि खराबी सिर्फ डिब्बों में नहीं हैं, इंजन को भी हटाना पड़ेगा।