स्लम स्वास्थ्य योजना में 50 लाख की दवा खरीदी में गड़बड़ी, CMO सस्पेंड
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्लम स्वास्थ्य योजना गड़बड़ी के मामले में अवर सचिव ने कार्रवाई करते हुए सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है। सीएमओ पर आरोप है, कि उन्होंने योजना के तहत 50 लाख की दवा बिना स्वीकृति खरीद ली। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव ने नगर पालिका परिषद महासमुंद में पदस्थ रहते हुए तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी टाॅमसन रात्रे को गंभीर आर्थिक अनियमितता के कारण सस्पेंड कर दिया गया है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव अजय तिर्की ने 12 दिसंबर को आदेश जारी करते हुए निलंबन की कार्रवाई की है। टाॅमसन रात्रे ने महासमुंद नगर पालिका परिषद में पदस्थापना के दौरान मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत बिना किसी स्वीकृति के 50 लाख की दवा की खरीदी की थी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय ने जांच में पाया कि शासन से स्वीकृति लिए बिना ही भारी मात्रा में दवा का क्रय किया गया था।
शासन ने इस खरीदी को गंभीर अनियमितता किया जाना पाया गया, जो गंभीर कदाचार की श्रेणी में मानते हुए टाॅमसन रात्रे जो वर्तमान में राजस्व अधिकारी के रूप में नगर निगम रायपुर में पदस्थ को छत्तीसगढ़ राज्य नगर पालिका कार्यपालन, यांत्रिकी, स्वास्थ्य सेवा, भर्ती तथा सेवा की शर्तें नियम 2017 के नियम 33 के तहत निलंबित किया गया है। रात्रे निलंबन अवधि में का मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर अटैच किया गया है।