इंदौर सराफा बाजार: क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों का सोने-चांदी के बाजार पर पड़ा ये असर..
इंदौर। विदेशी बुलियन मार्केट में अब क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां शुरू हो गई है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत ज्यादा निवेशकों की गतिविधियां भी नहीं देखी जा रही है। इसी बीच विदेशी बुलियन मार्केट भारत से दिसंबर में घटते सोने के आयात को लेकर भी थोड़ा चिंतित है।
हालांकि अमेरिकी डालर में मजबूती जारी है। ताजा आंकड़े आए है वो बता रहे हैं कि यूके को अपनी अर्थव्यवस्था की बढ़त के अनुमान में थोड़ी कटौती करना पड़ी है। सोने-चांदी में बहुत थोड़ी गतिविधियां देखी जा रही है।
सोमवार को सोना बढ़कर 2630 डालर प्रति औंस रहा और चांदी भी सुधरकर 2968 सेंट प्रति औंस रही। इसके असर से सराफा बाजार में सोमवार को दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में मामूली सुधार देखा गया।
सोना केडबरी 150 रुपये सुधरकर 78300 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। चांदी चौरसा नकद भी 450 रुपये मजबूत होकर 89150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना ऊपर में 2633 और नीचे 2616 डालर और चांदी ऊपर में 2968 सेंट और नीचे में 2912 सेंट प्रति औंस रही।
इंदौर के बंद भाव
- सोना केडबरी रवा नकद में 78300 सोना (आरटीजीएस) 78150, सोना (91.60)71600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 78150 रुपये पर बंद हुआ था।
- चांदी चौरसा नकद 89250 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 89150 चांदी टंच 89350 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1040 रु. प्रति नग बिका। शनिवार को चांदी चौरसा नकद 88800 रुपये बिकी थी।