भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियनशिप में लगाई जीत की हैट्रिक, राजकुमार के आगे बेदम हुई मलेशिया
नई दिल्ली : एशियाई हॉकी चैंपियन ट्रॉफी में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. आज बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने मलेशिया को 8-1 से हरा दिया. इसके साथ ही भारत का टेबल टैली में टॉप पर कब्जा बरकरार है. राजकुमार पाल ने इस मैच में शानदार हैट्रिक बनाई जबकि अरिजीत सिंह हुंदल ने दो गोल करके भारत को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच में मलेशिया को 8-1 से हराने में मदद की.
राजकुमार ने पहले तीन क्वार्टर में एक-एक गोल किया जबकि हुंदल ने पहले और तीसरे क्वार्टर में गोल किया. जुगराज सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से भी गोल किया जबकि उत्तम सिंह ने क्वार्टर 3 में भारत का आठवां और अंतिम गोल किया. यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार तीसरी जीत थी.
हाफ टाइम तक भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 5-0 की बढ़त बना ली थी. दूसरे क्वार्टर में भारत ने दो गोल किए जबकि निपक्षी टीम खाता भी नहीं खोल पाई. तीसरा क्वार्टर पूरा होने तक मलेशिया ने भी एक प्वाइंट हासिल कर लिया था लेकिन यह प्वाइंट उसको मैच में वापस लाने के लिए नाकाफी था. क्योंकि भारत पहले ही 8 प्वाइंट की बढ़त ले चुका था.
चौथे क्वार्टर में एक बार फिर दोनों टीमें उतरी लेकिन किसी भी टीम को कोई सफलता नहीं मिली और 8-1 के स्कोर के साथ मैच समाप्त हुआ. यह भारत की लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले भारत ने मेजबान चीन और जापान को करारी मात दी थ