जमीन विवाद में चचेरे भाई-भतीजों ने अपहरण कर मारी गोली, हाइवे पर अधमरा फेंककर भागे..
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम धुवाई में जमीनी विवाद और पैसों के लेन-देन के कारण रविवार रात को एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया। आपहरण के बाद उन्हें गोली मार हाईवे पर फेंक दिया गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
सोते समय किया अपहरण
जानकारी के अनुसार, ग्राम धुवाई निवासी अमर सिंह प्रजापति रविवार रात अपने खेत पर सो रहा था। रात करीब 12 बजे उसके चचेरे भाई राजू प्रजापति और भतीजे प्रीतम, पातीराम, मुकेश व धनीराम प्रजापति ने अमर सिंह का अपहरण कर लिया। आरोपितों ने अमर को जबरन एक वाहन में बिठाकर उसकी मारपीट की।
हाथ में लगी गोली
अमर सिंह के मुताबिक, आरोपितों ने उसे जान से मारने के उद्देश्य से उस पर कट्टे से फायर किया। हालांकि, अमर ने कट्टा हाथ से पकड़ लिया, जिससे गोली उसके हाथ में लग गई और फिर से हाईवे पर फेंक दिया गया। घायल अवस्था में अमर सिंह ने पास के होटल में मदद मांगी और पुलिस को सूचना दी।
अमर सिंह का कहना है कि विवाद जमीन को लेकर हुआ था, जहां आरोपित उसे धमका रहे थे कि या तो वह जमीन वापस दे या 40 हजार रुपये दे।
पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और आरोपितों के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी। टीआई विनोद छावई ने बताया कि जांच जारी है और मामले में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।