छत्तीसगढ
सर्दी-जुकाम व खांसी की दिक्कत से बचना है तो करें ये घरेलू उपचार…
बिलासपुर। मौजूदा ठंड का मौसम संक्रमित बीमारियों को बढ़ाने वाला है। इस मौसम में मौसमी बीमारी के साथ अन्य प्रकार की संक्रमित बीमारी बढ़ने की प्रबल आशंका है।
इन बातों को ध्यान में रखते हुए सीएमएचओ डाक्टर अनिल श्रीवास्तव ने फरमान जारी किया है कि स्वास्थ्य विभाग का कोई भी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य चिकित्सीय स्टाफ बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा और आपातकाल के लिए 24 घंटे तैयार होना होगा।
बिना अनुमति मुख्यायल नहीं छोड़ सकेंगे
आने वाले दिनों में इस तरह की बीमारी फैलने की प्रबल आशंका बनी हुई है। वही अब इन बातों को ध्यान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड मे आ गया है और इन बीमारियों से लड़ने के कार्य में जुट गया है।
इसी के तहत जिला अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ अन्य सरकारी अस्पताल में काम कर रहे चिकित्सा स्टाफ को साफ कर दिया गया है कि वे इन दिनों बिना अनुमति मुख्यायल नहीं छोड़ सकेंगे और जिस केंद्र में पदस्त है, वहां समय से काम करते हुए 24 घंटे अलर्ट रहना होगा, ताकि यदि किसी तरह की संक्रमण बीमारी फैली तो उस तत्काल लगाम लगाया जा सके।
हर केंद्र में होना चाहिए जीवनरक्षक दवा
सीएमएचओ डाक्टर अनिल श्रीवास्तव ने यह भी साफ किया है कि जो भी स्टाफ निर्देश को मानते हुए नहीं मिलेगा, उस पर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा डाक्टर श्रीवास्तव ने सभी अस्पताल में सामान्य के साथ जीवनरक्षक दवाओं का स्टाक रखने का निर्देश दिया है