बैंक लोन की तैयारी कर रहे हैं तो पहले रखें इन बातों का ध्यान..
देश में आनलाइन लैंडिंग प्लेटफार्म की संख्या तेजी से बढ़ी है। इससे बैंक से लोन लेना आसान हो गया है। आसानी से कर्ज मिलने की वजह से लोग अपने जीवन में वित्तीय प्रबंधन कर रहे हैं। बैंक लोन से जुड़ी पांच ऐसी बातें जो आपको लोन लेते वक्त ध्यान रखना चाहिए।
1. ब्याज दरें: फिक्स्ड या वेरिएबल
फिक्स्ड ब्याज दर वाले बैंक लोन के मामले में कर्ज की पूरी अवधि तक ब्याज दरें एक ही रहती हैं। वेरिएबल ब्याज दरों वाले बैंक लोन में इंटरेस्ट रेट्स मार्जिनल कास्ट आफ लेंडिंग रेट्स से जुड़ी होती हैं और इनमें बदलाव होता रहता है।
2. समय से पहले बैंक लोन चुकाना या पार्ट पेमेंट चार्ज
आप किसी बैंक लोन को उसकी तय अवधि से पहले चुका सकते हैं। पार्ट पेमेंट के मामले में आप लोन की बकाया रकम का एक हिस्सा चुकाते हैं। लोन लेते वक्त अधिकतर व्यक्ति को यह अंदाजा नहीं होता कि वे समय से पहले लोन चुका सकते हैं या नहीं। सच यह है कि 50 फीसदी से अधिक लोग इस संभावना की तलाश लोन की अवधि के बीच में ही करते हैं।
3. मार्गेज लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम
जब आप कोई बड़ा लोन लेते हैं तो उस मामले में सबसे बुरी स्थिति की कल्पना करें। अगर लोन लेने वाले व्यक्ति की अचानक मौत हो जाती है तो उसके परिवार पर एक बड़ा बोझ आ जाएगा। मार्गेज लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम जैसी बीमा पालिसी से आपके परिवार का ना सिर्फ बोझ घटेगा, बल्कि बैंक लोन की बाकी रकम भी बीमा कंपनी चुकाएगी।
4. ब्याज बचत स्कीम
बहुत से बैंक मॉर्गेज लोन के साथ फ्लेक्सी स्कीम देते हैं। इसमें आप लोन की रकम चुकाने की जगह अतिरिक्त रकम को बैंक में सेविंग,करंट एकाउंट में जमा कर सकते हैं। यह एकाउंट आपके होम लोन एकाउंट से जुड़ा होता है।
5. सही समय पर बैलेंस ट्रांसफर
अगर आपने हाल में कोई लोन लिया है तो आप बैंक से संपर्क कर लोन पर ब्याज दरें कम करने की गुजारिश कर सकते हैं। अगर आपका बैंक इस पर सहमत नहीं होता, तो आप दूसरे बैंक के साथ बैलेंस ट्रांसफर पर विचार कर सकते हैं।