सीहोर में भीषण सड़क हादसा… खड़े ट्रक में पीछे से टकराई बस, एक की मौत, कई यात्री घायल..
सीहोर। भोपाल-इंदौर हाइवे पर सैकड़ा खेड़ी चौराहे के पास एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर के दौरान ट्रक का ड्राइवर पंचर हुए टायर को बदल रहा था। इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से बस में सवार घायलों को सीहोर अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे। 30 यात्रियों को चोटें आई है। जिसमें से 13 को ज्यादा चोट आई है, लेकिन कोई भी गंभीर नहीं है।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि यात्री बस और ट्रक की टक्कर की सूचना पुलिस को मिली है। पुलिस और रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है। अभी कहा नहीं जा सकता है कि इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण स्पष्ट तो नहीं है, लेकिन शायद ड्राइवर को नींद की झपकी आई होगी, जिस वजह से वह स्टेयरिंग पर संतुलन नहीं रख पाया। चूंकि बस सूरत से भोपाल जा रही थी। ड्राइवर लंबा सफर तय कर चुका था और सुबह का समय था, ऐसे में थकावट से नींद के झोंके आते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल मृतक ड्राइवर की शिनाख्त नहीं हुई है।