हितार्थ सुराना और अगन्या भदौरिया ने जीता टेनिस खिताब…
भोपाल। टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त हितार्थ सुराना ने अपनी ख्याति के अनुरूप शानदार प्रदर्शन करते हुए भोपाल में खेली गई ऑल इंडिया अंडर 12 रैंकिंग टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट मे दोहरी सफलता प्राप्त की है। हितार्थ ने सिंगल्स में विजेता बनने के बाद डबल्स में रूहान तलरेजा के साथ मिलकर खिताब जीता। वहीं बालिका वर्ग में अगन्या भदौरिया विजेता बनी।
श्री कृष्ण टेनिस उत्थान समिति के तत्वावधान ऐस टेनिस स्कूल, राजीव गांधी कॉलेज परिसर, सलैया में खेले गए इस टूर्नामेंट में सिंगल्स वर्ग के फाइनल मुकाबले में हितार्थ सुराना ने विहान नवाब को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से पराजित किया। हितार्थ ने पहला सेट आसानी से जीता, वहीं दूसरे सेट में उन्हें थोड़ा संघर्ष करन पड़ा।
वहीं डबल्स के फाइनल में हितार्थ सुराना और रूहान तलरेजा की जोड़ी ने महाराष्ट्र के आरिश दलवी और मप्र के आरुष कूलवाल की जोड़ी पर 7-6(2), 6-1संघर्षपूर्ण जीत दर्ज का खिताब अपने नाम किया। हितार्थ-रूहान की जोड़ी को पहले सेट में जमकर पसीना बहाना पड़ा, लेकिन दूसरे सेट में वह लय में लौटे और सेट, मैच और खिताब पर कब्जा जमाया।
बालिका वर्ग के फाइनल में अगन्या भदौरिया ने गौरी शर्मा को 6-4, 6-3 से मात देकर खिताब जीता। समापन पर देवानंद सुर और दुर्गा सूर ने पुरस्कार वितरित किए। वहीं टूर्नामेंट के डायरेक्टर आदित्य सूर व रेफरी रवि पटेल थे। आदित्य सूर ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सभी को शुभकामनाएं और बधाई।
भोपाल के 12 खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा
बालक वर्ग : नैतिक जैन, जन्मेजय सक्सेना, अर्जुन अवस्थी, तनुषवीर सिंह जायसवाल, विश्रुथ शर्मा, ईशान शर्मा, राजवीर राय व वंश शर्मा।