नई दिल्ली। मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा उठाया. उन्होंने इस्कॉन धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चिंता जताई। हेमा मालिनी ने कहा कि इस्कॉन वैश्विक स्तर पर वैदिक कल्चर बताते हैं। मानवता का पाठ पढ़ाते हैं. इसके हजारों सेंटर हैं। लेकिन इसके खिलाफ हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से हिदुओं के साथ अत्याचार रोके जाने का आग्रह किया। हेमा मालिनी ने कहा कि वह स्वयं कृष्ण भक्त हैं। इससे उनके साथ लाखों भक्त इससे आहत हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, अत्याचार को हम बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। असम से सांसद दीलीप सैकिया ने भी इसी मुद्दे को उठाया।